रोजर फेडरर रोजर्स कप फाइनल में पहुंचे

मॉन्ट्रियल
दूसरे वरीय रोजर फेडरर ने पांच साल में अपनी सबसे लंबी जीत की लय जारी रखते हुए रोजर्स कप फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में फेडरर की भिड़ंत अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगी। फेडरर ने शनिवार को नीदरलैंड के गैर वरीय रोबिन हासे को 6-3, 7-6 से शिकस्त देकर साल के अपने छठे फाइनल में जगह सुनिश्चित की।

फेडरर ने लगातार अपना 16वां मैच जीता है। अब उनकी निगाहें तीसरे रोजर्स कप खिताब जीतने पर लगी हैं लेकिन यह मॉन्ट्रियल में उनका पहला होगा क्योंकि उन्होंने 2004 और 2006 में टोरंटो खिताब जीता था।

बीस वर्षीय ज्वेरेव ने दूसरे सेमीफाइनल में डेनिस शापोवालोव को 6-4, 7-5 से शिकस्त दी। खास बात यह है कि पहले फेडरर इस इवेंट में शामिल ही नहीं होने जा रहे थे। फेडरर से पहले एंडी मरे और जोकोविच चोट की वजह से इस टूर्नमेंट से बाहर हो चुके थे। जीत के बाद फेडरर ने कहा कि टूर्नमेंट में शामिल होने का उनका फैसला सही था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates