AAP का आरोप, पुलिस दर्ज नहीं कर रही महिला पार्षद की शिकायत
|आम आदमी पार्टी (AAP) ने पार्टी की महिला पार्षद के साथ कुछ अज्ञात लोगों द्वारा की गयी बदसलूकी की शिकायत पुलिस द्वारा दर्ज नहीं किये जाने का आरोप लगाया है। पार्टी ने दलील दी है कि पुलिस AAP विधायकों के खिलाफ बिना पड़ताल किये तत्काल केस दर्ज कर लेती है लेकिन AAP पार्षद की शिकायत तक दर्ज करने का पुलिस के पास वक्त नहीं है।
पढ़ें: AAP विधायक के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज
पार्टी की ओर से शनिवार को संगम विहार के तिगड़ी वॉर्ड से पार्षद ज्योति कोहली की पुलिस में 14 जुलाई को भेजी गयी शिकायत सार्वजनिक करते हुए पुलिस पर पक्षपातपूर्ण रवैया बरतने का आरोप लगाया गया। आप की दिल्ली इकाई की मीडिया प्रभारी वंदना सिंह ने कहा कि पुलिस ने शुक्रवार को देवली से आप विधायक प्रकाश जरवाल के खिलाफ जिस घटना के हवाले से मामला दर्ज किया है, दरअसल उस घटना के दौरान विधायक के साथ मौजूद पार्षद ज्योति कोहली के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने बदसलूकी की थी। ज्योति ने पुलिस में शिकायत भी दी लेकिन मामला दर्ज करना तो दूर उनकी शिकायत भी स्वीकार नहीं की गयी।
वंदना का आरोप है कि ज्योति की शिकायत में जिस महिला और उसके बेटे का जिक्र किया गया है, वे बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। पार्षद ज्योति कोहली द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि तिगड़ी स्थित पार्षद कार्यालय में एक महिला ने अपने बेटे और पांच छह अन्य लोगों के साथ आकर विधायक और उसके साथ अभद्रता करते हुये धमकी भी दी।
कोहली का आरोप है कि पुलिस ने अब तक इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं की है, जबकि जरवाल के ही खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।