कोच को सपोर्टिंग स्टॉफ चुनने की आजादी : रोबिन सिंह
|हाल ही में रवि शास्त्री के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद सपोर्ट स्टॉफ पर खूब माथापच्ची हो रही है। जहां रवि शास्त्री खुद से टीम इंडिया के लिए सपोर्ट स्टाफ चुनना चाहते हैं। वहीं क्रिकेट अडवाइडरी कमेटी (सीएसी) शास्त्री को अपनी मर्जी का सपोर्ट स्टॉफ देना चाहती थी। इस मसले पर रविवार को रवि शास्त्री को टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी और पूर्व फील्डिंग कोच रॉबिन सिंह का समर्थन मिल गया।
Patrika : India’s Leading Hindi News Portal