श्री लंका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, रोहित की वापसी
|श्री लंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। बीसीसीआई ने रविवार को टीम की घोषणा की। इस दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट मैच खेलेगी। ये मैच गॉल, कोलंबो और कैंडी में खेले जाएंगे। भारतीय टीम 26 जुलाई को गॉल में सीरीज का पहला टेस्ट खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम में रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है। पिछले साल अक्टूबर में मांसपेशियों में चोट के कारण रोहित टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे।
भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम में संतुलन का ख्याल रखा है। रविंद्र जाडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ-साथ टीम में कुलदीप यादव को तीसरे स्पिनर के तौर पर जगह मिली है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नै टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर को बाहर किया गया है। करुण के स्थान पर रोहित शर्मा की वापसी हुई है। रोहित शर्मा न्यू जीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में आखिरी टेस्ट खेला था। वहीं हार्दिक पंड्या का इससे पहले भी टेस्ट टीम में चयन हुआ था, लेकिन तब उन्हें अपने टेस्ट करियर की शुरुआत का मौका नहीं मिला। वनडे और T20 टीम में भारतीय टीम के स्थायी सदस्य बन चुके पंड्या को इस दौरे पर अपने डेब्यू की उम्मीद होगी।
भारत ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी-मार्च में खेली थी। तब भारत ने बॉर्डर-गावसकर सीरीज अपने नाम की थी। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यू जीलैंड को भी टेस्ट सीरीज में हराया था। अब 4 महीने बाद भारत एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट खेलेगा। बता दें कि दो साल पहले भारतीय टीम ने जब श्रीलंका का दौरा किया था, तो यहां 3 टेस्ट मैच खेले थे। इस सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। वर्तमान में टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर 1 के पायदान पर है, वहीं श्री लंका की टीम 7वें पायदान पर खड़ी है।
टीम: विराट कोहली (कैप्टन), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (WC), रोहित, अश्विन, जाडेजा, साहा (WK), इशांत शर्मा, उमेश यादव, H पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, शमी, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times