मोसुल से एक हफ्ते में IS का होगा खात्मा

वॉशिंगटन
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट मोसुल में अब हार की कगार पर खड़ा है। यह स्थान कभी इस आतंकी संगठन का गढ़ हुआ करता था। गठबंधन बलों के एक जनरल का कहना है कि अगले हफ्ते तक मोसुल से आतंकियों को पूरी तरह बाहर कर दिया जाएगा।

अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए स्थानीय सैन्य बलों के प्रशिक्षण की निगरानी करने वाले कनाडाई ब्रिगेडियर जनरल डेव ऐंडरसन ने कहा है कि इराकी सुरक्षा बलों ने ISIS को खदेड़ कर अब मोसुल के पुराने शहर की छोटी-छोटी जगह तक सीमित कर दिया है।

ऐंडरसन ने गुरुवार को बगदाद से एक विडियो कॉल के जरिए मीडिया को बताया, ‘इराकी बल अब पश्चिम की तरफ से टाइग्रीस नदी पर नजर बनाए हुए हैं और निश्चित तौर पर अपने अंतिम अवस्था में खड़े IS का सामना कर रहे हैं।’

जब उनसे पूछा गया कि अब मोसुल में कितने IS लड़ाके बचे हैं तो इस पर जनरल ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगले हफ्ते तक वहां कोई नहीं बचेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें