जेटली लेंगे एआईआईबी की सलाना बैठक में हिस्सा
|जेटली की सैमसंग इलेक्टोनिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और हायोसंग समूह के चेयरमैन समेत उद्योगपतियों के साथ अलग से बैठक करेंगे।
एक सरकारी बयान के अनुसार अपनी यात्रा के पहले चरण में जेटली सोल पहुंचेंगे और उनकी पहली भेंटवार्ता वहां के रक्षा मंत्री हान मिंको से होगी। जेटली के पास रक्षा एवं कोरपोरेट मंत्रालयों का भी प्रभार है।
वह दक्षिण कोरिया के उपमुख्यमंत्री एवं विा मंत्री के साथ बैठक करेंगे। भारत कोरिया रणनीतिक आर्थकि वार्ता के तहत उनकी कोरियाई प्रतिनिधमंडल से बातचीत होगी।
जेटली दक्षिण कोरिया के राष्टपति से भी भेंट करेंगे।
पंद्रह जून की शाम को वह एआईआईबी की सलाना बैठक में शामिल होने के लिए जेजू जायेंगे।
विज्ञाप्ति के अनुसार वह शनिवार को लौटेंगे।
इस यात्रा में भारतीय वाणिज्य उद्योग मंडल फिक्की वहां कोरिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्टी के साथ मिलकर एक सेमिनार का आयोजन करेगा जहां जेटली जानी मानी कंपनियों , लघु एवं मध्यम उपक्रमों एवं कोरपारेट जगत के उद्योगपतियों एवं संस्थागत निवेशकों को संबोधित करेंगे।
यह सेमिनार भारत में वर्तमान सरकार की अहम उपलब्धियों और भारत में निवेश के दीर्घकालिक के मौकों पर केंद्रित होगा।
भाषा सुमन
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business