Q&A: सऊदी समेत 4 देशों ने कतर से रिश्ते तोड़े, भारत पर कितना होगा असर?
|रियाद. सऊदी अरब, बहरीन, यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (यूएई) और मिस्र ने कतर से डिप्लोमैटिक रिलेशन खत्म कर दिए। इन देशों ने कतर पर आतंकवाद को समर्थन को देने का आरोप लगाया। इस बीच अबु धाबी की एतिहाद और एमिरेट्स एयरलाइंस ने कतर की अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। कतर ने भी सऊदी जाने वाली उड़ानें सस्पेंड कर दीं। नेशनल सिक्युरिटी से कोई समझौता नहीं होगा… – सऊदी अरब के एक ऑफिशियल के मुताबिक, "हम अपने पड़ोसी मुल्क कतर से रिलेशन खत्म कर रहे हैं। वह आतंकियों को पनाह दे रहा है। साथ ही वहां मुस्लिम ब्रदरहुड, ISIS और अल कायदा जैसे आतंकी संगठन एक्टिव हैं। देश की नेशनल सिक्युरिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।" – सऊदी ने कतर से सारे डिप्लोमैटिक और कॉन्स्युलर रिलेशन फैसला किया है। ये भी कहा है कि कतर के साथ जमीन, समुद्र और फ्लाइट्स के जरिए कोई संपर्क नहीं रखा जाएगा। – सऊदी ने ये भी कहा, "पिछले कुछ सालों में कतर ने नियम-कायदों का जमकर वॉयलेशन किया है।" Q&A में जाने पूरा मामला सऊदी, मिस्र, बहरीन और UAE ने क्या किया? – चारों देशों ने कतर से अपने…