जेटली, राजू ने एयर इंडिया के लिये भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की
|जेटली एयर इंडिया के विनिवेश की वकालत कर रहे हैं जबकि नीति आयोग ने इसे मजबूत और व्यवहारिक बनाने पर जोर दिया है। इस लिहाज से यह बैठक महत्वपूर्ण है।
नागर विमानन सचिव आर एन चौबे ने बैठक के बाद कहा, सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है और मुख्य मकसद एयर इंडिया को मजबूत और व्यवहारिक इकाई बनाना है।
दोनों मंत्रियों की बैठक में दोनों मंत्रालयों के साथ एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इससे पहले, दिन में जेटली ने कहा था कि नागर विमानन मंत्रालय को नीति आयोग की सिफारिशों के आधार पर एयर इंडिया के लिये व्यवहारिक विकल्पों को तलाशना है।
चौबे ने कहा, इस संदर्भ में आगे बढ़ने के तरीकों के बारे में निर्णय करने में संभवत: तीन महीने का समय लगेगा….।
हालांकि उन्होंने नीति आयोग की सिफारिशों के बारे में ब्योरे का खुलासा नहीं किया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business