मलेशिया की नागरिकता चाहता है जाकिर नाइक, भारतीय एजेंसियों को तलाश

नई दिल्ली.  कंट्रोवर्शियल इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक ने मलेशिया की नागरिकता के लिए अप्लाई किया है। मनी लॉन्ड्रिंग और आतंक को बढ़ावा देने के आरोपों से घिरा नाइक नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के रडार पर है। इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है। पिछले दिनों ईडी की अर्जी पर मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया था। पिछले साल देश छोड़कर भागा…     – न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, नाइक को मलेशिया में बसने की इजाजत न मिले, इसके लिए भारत सरकार अपने डिप्लोमैटिक सोर्सेज का इस्तेमाल कर रही है। मलेशियन अथॉरिटीज को पता चल चुका है कि नाइक पर आतंक को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं। – जैसे ही भारतीय एजेंसियों ने नाइक के खिलाफ जांच शुरू की। जुलाई, 2016 में वह देश छोड़कर भाग गया था। फिलहाल वह कहां है, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वह यूएई, सऊदी अरब के अलावा अफ्रीका और साउथ-ईस्ट एशिया के देशों में घूम रहा है।   क्या है मामला? – बता दें कि ढाका में पिछले साल…

bhaskar