श्वेता तिवारी की बेटी इस एक्टर के साथ कर रहीं डेब्यू, जल्द होगा अनाउंसमेंट

मुंबई। टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' से पॉपुलर हुईं प्रेरणा उर्फ श्वेता तिवारी की बेटी पलक जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलक फिल्म 'Quickie' में 'तारे जमीन पर' फेम दर्शील सफारी के साथ नजर आएंगी। उधर श्वेता ने भी इस खबर को कन्फर्म करते हुए बताया कि फिलहाल एक फिल्म के लिए बात चल रही है। इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही किया जाएगा। पलक ने ही श्वेता को दूसरी शादी के लिए किया था राजी…   बता दें कि पलक, श्वेता और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं। साल 2007 में श्वेता ने राजा के साथ अपने 9 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर लिया था। तलाक के करीब 6 साल बाद 13 जुलाई, 2013 को उन्होंने एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी कर ली। इससे पहले वे एक-दूसरे को तीन साल तक डेट करते रहे। बताया जाता है कि पलक ने ही अपनी मां को दूसरी शादी के लिए एग्री किया था। जब श्वेता और अभिनव की शादी हुई, तब पलक ने जमकर डांस किया था। पलक श्वेता और अभिनव के साथ ही रहती हैं।   आगे की स्लाइड्स में, श्वेता तिवारी के साथ बेटी पलक की कुछ और PHOTOS…

bhaskar