भारतीय हूं, मदद करें: PAK में उज्मा का यही कहना काफी था; पढ़ें कहानी

नई दिल्ली. करीब एक महीने तक पाकिस्तान में रहीं दिल्ली की उज्मा अहमद (20) तमाम मशक्कत के बाद आखिरकार गुरुवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते दिल्ली लौट आईं। यहां से वो फ्लाइट से नई दिल्ली पहुंची। यहां सबसे पहले उन्होंने सुषमा स्वराज से मुलाकात की। फिर परिवार से मिलीं। बाद में मीडिया से रूबरू हुईं। उज्मा ने कहा- पाकिस्तान मौत का कुआं है। वहां जाना बेहद आसान है, लेकिन लौटना नामुमकिन। सुषमा स्वराज ने कहा- देश की बेटी घर लौटी आई है, स्वागत है। अब कई सवाल उठते हैं, मसलन कौन है उज्मा? वो कैसे दिल्ली से मलेशिया और फिर पाकिस्तान कैसे पहुंची? वहां कैसे फंसी? और उसे कैसे भारत लाया गया? पढ़ें ऐसे ही सवालों के जवाब…     1) कौन है उज्मा? पाकिस्तानी शख्स के झांसे में कैसे आई? – उज्मा मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं। भारत लौटने के बाद गुरुवार को उज्मा ने बताया, “मैं अनाथ और एडॉप्टेड डॉटर हूं।” अप्रैल में इंटरनेट के जरिए उज्मा की मुलाकात ताहिर नाम के पाकिस्तानी शख्स से हुई।  – ताहिर ने उज्मा को मलेशिया में जॉब का ऑफर दिया। उज्मा मलेशिया पहुंचीं। ताहिर वहां टैक्सी…

bhaskar