IPL: भुवनेश्वर से पर्पल कैप छीन सकते हैं उनादकट
|इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के पास लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका है। इस समय आईपीएल के इस संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार के नाम हैं। वह 14 मैचों में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने पास रखे हुए हैं।
वहीं उनादकट इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अभी तक 11 मैचों में 22 विकेट लिए हैं। मुंबई इंडियंस और पुणे की टीमें रविवार को IPL 10 की खिताबी भिड़ंत के लिए मैदान में उतरेंगी। ऐसे में उनादकट के पास भुवनेश्वर को पछाड़ने का मौका होगा। अगर वह 4 विकेट लेते हैं तो भुवनेश्वर की बराबरी पर आ जाएंगे जबिक 5 विकेट उन्हें भुवनेश्वर से आगे ले जाएंगे।
हैदराबाद की टीम एलिमिनेटर मैच हार कर खिताबी दौड़ से पहले ही बाहर हो गई है। वहीं फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम मुंबई के 2 गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। मिशेल मैक्लेघन 14 मैचों में 19 विकेट लेकर तीसरे और जसप्रीत बुमराह 15 मैचों में 18 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times