सोनिया से मुलाकात में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कैंडिडेट्स के नामों पर चर्चा नहीं हुई: ममता
|नई दिल्ली. ममता बनर्जी ने मंगलवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की। मीटिंग के बाद ममता ने कहा कि कैंडिडेंट्स के नामों पर चर्चा नहीं हुई। इस बात का जिक्र जरूर हुआ कि कैंडिडेट का एलान सबकी रजामंदी से किया जाए। मीटिंग में राहुल गांधी भी मौजूद थे। 40 मिनट मुलाकात हुई… – मीटिंग के बाद ममता ने कहा- "हम पूरे विपक्ष को एकजुट करना चाहते हैं। ताकि सहमति से एक कैंडिडेट का नाम सामने आए। ऐसा करना देश हित में होगा।" – " इस इलेक्शन के लिए कई समीकरण हैं। हमें साथ बातचीत करनी होगी। हमें एक ऐसे कैंडिडेट के नाम पर सहमति बनानी होगी जो देश के लिए काम करेगा और देश के लिए अच्छा होगा।" – उन्होंने कहा कि देश के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को अपने मतभेद को दरकिनार करना होगा। अभी वक्त है। हम फिर मिलेंगे। सरकार को चाहिए कि वह सहमति वाले कैंडिडेट के लिए पहल करे। इसके लिए उसे विपक्ष से बातचीत करनी चाहिए। – ममता ने कहा कि वह बातचीत के बारे में खुलासा नहीं करेंगी, लेकिन उन्होंने जोर दिया कि विचारधारा की लड़ाई राजनीतिक रूप से लड़ी जानी चाहिए। विपक्षी नेताओं के…