हरियाणा ने कम कर दिया दिल्ली का पानी: सिसोदिया
|नई दिल्ली
दिल्ली में पानी की किल्लत बढ़ सकती है, क्योंकि हरियाणा ने दिल्ली का पानी कम कर दिया है। डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी और चीफ सेक्रटरी को तुरंत जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली में पानी की किल्लत बढ़ सकती है, क्योंकि हरियाणा ने दिल्ली का पानी कम कर दिया है। डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी और चीफ सेक्रटरी को तुरंत जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि हरियाणा ने दिल्ली का पानी कम कर दिया है और उन्होंने चीफ सेक्रटरी को कहा है कि जल्द से जल्द हरियाणा के चीफ सेक्रटरी से बात की जाए और पानी की सप्लाई सुनिश्चित कराई जाए। हरियाणा से पानी कम मिलने की स्थिति में सारे प्लांट पर असर पड़ेगा और प्रॉडक्शन कम होगा। अगर हरियाणा सरकार से बातचीत में इस मुद्दे पर कोई हल नहीं निकला तो दिल्लीवालों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ेगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।