सिखों ने US जनगणना में खुद के लिए अलग श्रेणी की मांग की
|वॉशिंगटन
अमेरिका में रह रहे सिख समुदाय ने अमेरिकी जनगणना ब्यूरो से 2020 की जनगणना में अपने समुदाय के लिये एक अलग श्रेणी की मांग की है। सिखों के एक हिमायती संगठन ने यह मांग की है। यूनाइटेड सिख ने यूएस जनगणना ब्यूरो को सौंपे एक ज्ञापन में कहा है कि वर्ष 2020 की जनगणना में सिखों की स्व पहचान की इजाजत देने से हर किसी की गिनती होगी, ताकि सिख समुदाय के खिलाफ धौंस दिखाने और नफरत से प्रेरित अपराधों से निपटा जा सके।
अमेरिका में रह रहे सिख समुदाय ने अमेरिकी जनगणना ब्यूरो से 2020 की जनगणना में अपने समुदाय के लिये एक अलग श्रेणी की मांग की है। सिखों के एक हिमायती संगठन ने यह मांग की है। यूनाइटेड सिख ने यूएस जनगणना ब्यूरो को सौंपे एक ज्ञापन में कहा है कि वर्ष 2020 की जनगणना में सिखों की स्व पहचान की इजाजत देने से हर किसी की गिनती होगी, ताकि सिख समुदाय के खिलाफ धौंस दिखाने और नफरत से प्रेरित अपराधों से निपटा जा सके।
ज्ञापन में कहा गया है कि सिख अमेरिका में 100 साल पीछे जा कर भी अपने पूर्वजों के मौजूद रहने का पता लगा सकते हैं जब कई लोग काम करने कैलिफॉर्निया आए थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें