कोई 4 तो कोई लेती है 2Cr, जानें फिल्मों से कितना कमाती हैं साउथ Actress
|मुंबई। पिछले शुक्रवार ही रिलीज हुई 'बाहुबली 2' बॉक्स ऑफिस पर अब तक वैश्विक स्तर पर 792 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। इसमें प्रभास और राणा दग्गुबाती के अलावा अनुष्का शेट्टी भी महत्वपूर्ण रोल में नजर आई हैं। इन्होंने 'बाहुबली' में अमरेंद्र बाहुबली की पत्नी और महेंद्र बाहुबली की मां देवसेना का किरदार निभाया है। बता दें कि ये दोनों ही रोल प्रभास ने ही निभाए हैं। अनुष्का शर्मा साउथ की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। फिलहाल, ये एक फिल्म के लिए करीब 4 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं, पर 'बाहुबली 2' की अपार सफलता के बाद उम्मीद की जा रही हैं कि अब ये 5 करोड़ भी चार्ज कर सकती हैं। अनुष्का ने कई हिट फिल्मों में किया काम… कई तमिल और तेलुगु फिल्मों का हिस्सा बन चुकी अनुष्का का असली नाम स्वीटी शेट्टी है। 7 नवंबर, 1981 को जन्मीं अनुष्का ने 2005 में रिलीज तेलुगु फिल्म 'सुपर' से डेब्यू किया था। 34 वर्षीय अनुष्का 'बाहुबली' के अलावा Vikramarkudu (2006), अरुंधति (2009), वेदम (2010), रुद्रमादेवी (2015) और सिंघम सीरीज जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। समांथा रूथ…