तीन तलाक को राजनीति के दायरे से बाहर रखें: मोदी की मुस्लिमों से अपील
|नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समाज से तीन तलाक के मुद्दे का हल तलाशने को कहा है। मोदी ने कहा, "मैं मुस्लिम समाज के लोगों से भी आग्रह करूंगा कि इस मसले को राजनीति के दायरे में मत जाने दीजिए। मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोग आगे आएंगे, मुस्लिम बेटियों के साथ जो गुजर रही है, उसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे तो रास्ता निकलेगा।" मोदी ने ये बातें शनिवार को 12वीं सदी के समाज सुधारक बासव के जयंती समारोह में कहीं। राजा राममोहन राय अन्याय के खिलाफ लड़े थे… – मोदी ने महान समाज सुधारक राजा राममोहन राय का जिक्र करते हुए कहा, "राय ने जब विधवा विवाह खत्म करने की बात रखी होगी, उस समय उन्हें कितनी आलोचना का शिकार होना पड़ा होगा। वह माता-बहनों के साथ समाज में हो रहे घोर अन्याय के खिलाफ लड़े और करके दिखाया।" – "तीन तलाक को लेकर आज इतनी बहस चल रही है। भारत की महान परंपरा को देखते हुए मेरे भीतर एक आशा का संचार हो रहा है। मेरे मन में एक आशा जगती है कि इस देश में समाज के भीतर से ही लोग निकलते हैं, जो बुरी परंपराओं को तोड़ते हैं और आधुनिक परंपराओं को विकसित करते हैं।" -…