MCD: AAP के 40 और कांग्रेस के 92 उम्मीदवारों की जमानत जब्त
|MCD चुनाव में बीजेपी की लहर में आम आदमी पार्टी (AAP) कांग्रेस के कई प्रत्याशियों समेत सैकड़ों उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। MCD चुनाव में कुल 2,516 उम्मीदवारों में से 70 फीसदी अपनी जमानत राशि नहीं बचा पाए। दिल्ली की सत्तारूढ़ AAP के 40 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। वहीं, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के 92 उम्मीदवारों ने जमानत राशि गंवा दी। लगातार तीसरी बार MCD की सत्ता में काबिज होने वाली बीजेपी के भी 5 उम्मीदवारों को जमानत राशि खोनी पड़ी है।
MCD हार: पुराने आंदोलनकारी अवतार में दिख सकती है AAP
दिल्ली चुनाव आयुक्त एस. के. श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया, ‘करीब 1,790 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। 2012 के MCD चुनावों में कुल 2,423 प्रत्याशियों में से 1,782 के जमानत जब्त हो गए थे।’ श्रीवास्तव ने कहा, ‘बीएसपी के 192, जेडी (यू) के 94, शिवसेना के 56 में 55 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। 2012 के MCD चुनाव में बीएसपी के 203, बीजेपी के 18, और कांग्रेस के 26 उम्मीदवारों की जमानत राशि जब्त हो गई थी।
पढ़ें: मोदी का शुक्रिया, शाह बोले-नकारात्मकता हारी
गौरतलब है कि बीजेपी ने सत्ता विरोधी लहर को मात देते हुए MCD में 181 सीटें जीती हैं। बीजेपी पिछले 10 सालों से MCD में सत्तारूढ़ है। 23 अप्रैल को हुए चुनाव में MCD के 272 सीटों में से 270 सीटों पर वोटिंग हुई थी। दो सीटों पर वोटिंग वहां उम्मीदवारों के निधन के कारण स्थगित कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें: BJP ने लगाई AAP के अरमानों पर ‘झाड़ू’
बीजेपी को उत्तरी निगम में 64, पूर्वी नगर निगम में 47 और दक्षिण निगम में 70 सीटें मिली। वहीं AAP को उत्तरी निगम में 21, पूर्वी निगम में 11 और दक्षिण में 16 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस को उत्तरी निगम में 15, पूर्वी निगम में 3 और दक्षिण निगम में 12 सीटों से संतोष करना पड़ा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।