सूख गया दुनिया का चौथा सबसे बड़ा सागर, जहाजों को नहीं मिला आगे का रास्ता
|इंटरनेशनल डेस्क. कनाडा के सबसे बड़े ग्लेशियर से निकलने वाली स्लिम्स नदी इन दिनों चर्चा में है। पिछले साल सिर्फ चार दिनों में सूख गई इस नदी को लेकर साइंटिस्ट्स ने अब रिपोर्ट पेश की है। इसमें बताया गया है कि कैसे ये नदी ग्लोबल वॉर्मिंग का शिकार हुई। ग्लोबल वॉर्मिंग का ऐसा ही शिकार अरल सागर भी हुआ है। कजाखस्तान और उत्तरी उज्बेकिस्तान के बीच मौजूद दुनिया का चौथा सबसे बड़ा अरल सागर पूरी तरह से सूख चुका है। दुनिया की सबसे बड़ी पर्यावरण त्रासदी में से एक… – एक वो भी दौर था जब 1,534 आइलैंड वाले अरल सागर को आइलैंड्स का सागर कहा जाता था। लेकिन बीते 50 साल में इसका 90 फीसदी हिस्सा सूख चुका है। – अरल सागर के सूखने की घटना को दुनिया की सबसे बड़ी पर्यावरण त्रासदी में से एक माना जा रहा है। – 1960 से सागर से सूखने का सिलसिला शुरू हुआ और 1997 तक अरल सागर चार लेक में बंट गया था। – इसे उत्तरी अरल सागर, पूर्व बेसिन, पश्चिम बेसिन और सबसे बड़े हिस्से दक्षिणी अरल सागर के नाम दिया गया। – 2009 तक सागर का दक्षिण-पूर्वी हिस्सा पूरी तरह से सूख गया और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सा पतली पट्टी में…