यह होगी \’बाहुबली\’ फेम प्रभास की अगली फिल्म, सामने आया फर्स्ट लुक

मुंबई।  फिल्म मेकर्स ने प्रभास स्टारर नेक्स्ट फिल्म का नाम अनाउंस कर दिया है। यूवी क्रिएशन के एक ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक, फिल्म मेकर्स ने प्रभास की अगली हाई-टेक एक्टशन ड्रामा मूवी का नाम 'साहू' रखा है। सोर्स की मानें तो सुजीत शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म तेलुगु, तमिल और हिंदी लैंग्वेज में बनेगी। सुजीत ने अपने ट्विटर पेज पर ये इन्फॉर्मेशन दी है और प्रभास ने भी फेसबुक पर फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा है Very happy to share that my next film is SAAHO, a trilingual (Hindi, Telugu and Tamil), directed by Sujith and produced by my friends Vamsi and Pramod.. Get ready for the special teaser of Saaho with Baahubali2 in the theatres from April 28th.

bhaskar