समुद्र में तैरता बर्फ का पहाड़, टाइटैनिक को डुबाने वाले आइसबर्ग से 50 fit बड़ा
|इंटरनेशनल डेस्क. समुद्र किनारे बसा कनाडा का न्यूफाउंडलैंड शहर इन दिनों टूरिस्ट का हॉटस्पॉट बना हुआ है। इसकी वजह से समुद्र में तैरता हुआ आइसबर्ग। इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं। टूरिस्ट की भीड़ के चलते यहां समुद्र किनारे ट्रैफिक जाम के हालात भी बनने लगे हैं। 150 फीट ऊंचा है आइसबर्ग… – फिनलैंड के तट पर आ पहुंचा यह आइसबर्ग करीब 150 फीट ऊंचा है, जो टाइटैनिक से टकराए आइसबर्ग से 50 फीट बड़ा है। – फिनलैंड के मेयर अैदन कावानाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कहा कि मैंने इतना बड़ा आइसबर्ग आज से पहले कहीं नहीं देखा। – बताया जा रहा है यह आइसबर्ग कनाडा के ईस्ट कोस्ट से यहां पहुंचा है, जो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। – बता दें कि कनाडा का ईस्ट कोस्ट आइसबर्ग के लिए काफी फेमस है। यहां स्थित 10 हजार साल पुराने हिम पहाड़ों से हरेक गर्मी के मौमस में आइसबर्ग टूटकर अलग होते रहते हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें, आइसबर्ग की फोटोज…