जुगराज की कोचिंग से टीम को मिलेगा फायदा: रुपिंदर पाल सिंह

बेंगलुरु
पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट रुपिंदर पाल सिंह ने कहा है कि विशेषज्ञ ड्रैग फ्लिकिंग कोच के रूप में टीम में उनके आदर्श जुगराज सिंह की मौजूदगी से उन्हें और उनके युवा साथी हरमनप्रीत सिंह को मलयेशिया के इपोह में आगामी सुल्तान अजलन शाह कप में फायदा मिलेगा। रुपिंदर और प्रतिभावान हरमनप्रीत मलयेशिया में भारत की ओर से पेनल्टी कॉर्नर भुनाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।

भारत के मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमेंस पहले ही पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने के प्रतिशत में सुधार पर जोर दे चुके हैं और रुपिंदर को भरोसा है कि वे इपोह में इस उम्मीद पर खरा उतरेंगे। रुपिंदर ने कहा, ‘हम रोजाना विशिष्ट रूप से ड्रैग फ्लिक का अभ्यास करते थे। भारत के पूर्व ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह भी हमारे साथ जुडे़ हैं जो कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं। जुगराज मेरे आदर्श हैं और उन्होंने ही मुझे ड्रैग फ्लिक से जोड़ा जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसलिए उनके साथ काम करना शानदार होगा।’

उन्होंने कहा, ‘वह उन विशिष्ट पहलुओं में हमारी मदद कर रहे हैं, जिनसे हम चूक जाते हैं। मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमेंस के साथ विशिष्ट ड्रैग फ्लिकिंग कोच होने से मदद मिलेगी और मुझे भरोसा है कि हम मलयेशिया में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update