रवीना से अभिषेक तक, जानिए क्यों ऐन मौके पर टूट गई इन सेलेब्स की शादी
|मुंबई। बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनके अफेयर रहे और शादी से पहले इन्होंने एक-दूसरे को डेट भी किया। हालांकि इनमें से कुछ रिश्ते तो सगाई तक भी पहुंचे, लेकिन ऐन वक्त पर इनकी शादी टूट गई। इनमें रवीना टंडन और अभिषेक बच्चन से लेकर सलमान खान तक के नाम शामिल हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं ऐसे ही स्टार्स के बारे में, जिनकी शादी ऐन वक्त पर टूट गई। रवीना टंडन और अक्षय कुमार – फिल्म ‘मोहरा’ में रवीना-टंडन और अक्षय ने साथ काम किया। फिल्म की कामयाबी के बाद दोनों करीब आ गए। – अक्षय-रवीना के बीच तीन साल तक अफेयर चला। रवीना ने एक इंटरव्यू में यह बात कबूली थी कि उन्होंने मंदिर में अक्षय के साथ सीक्रेटली सगाई कर ली है। रवीना के मुताबिक अक्षय को डर था कि कहीं उनकी पॉपुलैरिटी कम न हो जाए इसलिए उन्होंने यह बात सबसे छुपाई। – दोनों का रिश्ता शादी के करीब पहुंच रहा था, लेकिन इसी बीच अक्षय की लाइफ में शिल्पा की मौजूदगी ने इन्हें एक-दूसरे से अलग कर दिया। कहा जाता है कि अक्षय रवीना के साथ शिल्पा को भी डेट कर रहे थे। – बाद में अक्षय ने ट्विंकल खन्ना और रवीना ने बिजनेसमैन अनिल…