चीन ने उत्तर कोरिया को किया आगाह, कहा- परमाणु परीक्षण खतरनाक होगा

पेइचिंग
चीन ने उत्तर कोरिया को परमाणु परीक्षण करने को लेकर आगाह करते हुए कहा है कि ऐसे ‘खतरनाक और गैरजिम्मेदाराना’ कदम से किसी भी समय संघर्ष की स्थिति पैदा हो सकती है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि उत्तर कोरिया को लेकर किसी भी पल संघर्ष छिड़ सकता है। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के साथ बढ़ रहे तनाव को लेकर चेतावनी दी कि किसी युद्ध में कोई भी विजेता नहीं होता।

पढ़ें: ट्रंप के ट्वीट के बाद उत्तर कोरिया ने दी परमाणु युद्ध की धमकी

चीन का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर कोरिया की ‘समस्या’ से निपट लिया जाएगा। राष्ट्रपति ने यह बयान उन अटकलों पर दिया था जिनमें कहा गया था कि उत्तर कोरिया एक अन्य परमाणु या मिसाइल परीक्षण की तैयारी कर सकता है। वांग ने कहा, ‘एक तरफ अमेरिका और दक्षिण कोरिया हैं और दूसरी ओर उत्तर कोरिया है। दोनों के बीच तनाव बढ़ गया है। इन हालात को देखते हुए हमें ध्यान देने की जरूरत है।’

उन्होंने कहा, ‘हम सभी पक्षों से आग्रह करते हैं कि सभी पक्ष भड़काऊ या धमकी देने वाले बयानों से बचें और कोरियाई प्रायद्वीप पर हालात बेकाबू होने से रोकें।’ फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां मार्क अरॉल्ट के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर युद्ध होता है तो इसका नतीजा ऐसा होगा जिसमें हर किसी को नुकसान होगा और कोई भी विजेता नहीं हो सकता।’

बाद में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि उत्तर कोरिया को परमाणु परीक्षण नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव स्पष्ट रूप से कहता है कि उत्तर कोरिया को सभी परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को खत्म कर देना चाहिए। यह बहुत स्पष्ट है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें