वसूली पर पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड

एनबीटी न्यूज, बागपत

यूपी और हरियाणा बॉर्डर पर ट्रकों से वसूली की शिकायत मिलने के बाद रविवार को आईजी मेरठ जोन की टीम ने निवाड़ा पुलिस चौकी के पास छापा मारा। वहां से वसूली कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर वसूली की करीब 42 हजार की राशि जब्त की। जांच में पुलिस चौकी की मिलीभगत सामने आने पर आईजी के निर्देश पर एसपी ने चौकी से पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया।

आईजी मेरठ अजय आन्नद के पास जानकारी पहुंची थी कि बागपत में दो प्रदेशों के बॉर्डर पर कुछ लोग जिला पंचायत के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली करते हैं, जबकि वह कोई रसीद नहीं देते। जिला पंचायत का वहां ठेका भी नहीं है। आईजी की टीम ने छापा मारकर पांच लोगों दिलशेर शकील निवासी शामली, नरेश कुमार निवासी फैजुल्लापुर, संदीप निवासी निवाड़ी, अनिल निवासी हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों ने इंस्पेक्टर अरुण कुमार को बताया कि एक खनन माफिया के इशारे पर वह ऐसा कर रहे थे। इंस्पेक्टर के मुताबिक इस माफिया की तलाश की जा रही है। वह पास के ही निवाड़ा का रहने वाला बताया गया है। अवैध वसूली में पड़ने जाने के बाद आईजी के निर्देश पर एसपी बागपत ने निवाड़ा चौकी प्रभारी रजनीश कुनार, सिपाही सलेक चंद, अरुण कुमार, उपेंद्र सिंह, जर्रार हुसैन, प्रशांत कुमार और अवनीश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News