पत्थरबाज ना भूलें कि मुसीबत में हमारी आर्मी ही बचाती है उनकी जान: राजनाथ

नई दिल्ली.     शौर्य दिवस के मौके पर राजनाथ सिंह ने कश्मीर के पत्थबाजों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि, ''कुछ लोग हमारे जवानों के ऊपर पत्थर फेंकते हैं। लेकिन जब संकट की घड़ी आती है तो यहीं जवान उनकी जान बचाते हैं।'' पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बारिश-बर्फबारी के बाद बाढ़ में फंसे हजारों लोगों को आर्मी जवानों ने सेफ निकाला। होम मिनिस्टर ने सीआरपीएफ जवानों को बहादुरी अवॉर्ड और मेडल भी देकर सम्मानित किया। प्रोग्राम में एक्टर अक्षय कुमार भी मौजूद थे। शहीदों की फैमिली को 1 करोड़ की मदद मिले…   – राजनाथ ने रविवार को 'भारत के वीर' वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इसका आइडिया अक्षय ने दिया था। ताकि बॉर्डर या इंटरनल सिक्युरिटी में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों की फैमिली को आम आदमी खुलकर आर्थिक मदद दे सके। – इस मौके पर होम मिनिस्टर ने कहा कि, ''कोई जवान, अफसर शहीद होता है। किसी भी सूरत में एक करोड़ की आर्थिक मदद उसके परिवार को मिलनी चाहिए।'' – छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद सीआरपीएफ के स्निफर डॉग (क्रैकर) को भी…

bhaskar