पुणे के इस बॉलर के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, लास्ट ओवर में हुआ कुछ ऐसा
|स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल 2017 के दूसरे मैच में पुणे के अशोक डिंडा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। भले ही पुणे ये मैच 7 विकेट से जीत गई हो पर उसके बॉलर डिंडा को आखिरी ओवर में मुंबई के हार्दिक पंड्या ने बुरी तरह धोया और 30 रन जुटाए। आईपीएल इतिहास में आखिरी ओवर में दिए गए ये सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने चार ओवर में 14.25 की बेहद खराब इकॉनोमी से 57 रन लुटाए। इसी के साथ वे आईपीएल के आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले नंबर-1 बॉलर बन गए हैं। पंड्या ने लगाए 4 छक्के और 1 चौका… – डिंडा के इस आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या ने कवर्स की ओर छक्का लगाकर शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने लगातार 2 छक्के और 1 चौका लगाकर 4 बॉल पर 22 रन बनाए। पंड्या यहां भी नहीं रुके और पांचवे बॉल पर भी 1 छक्का जड़ दिया। अबतक 5 बॉल पर 28 रन हो चुके थे और डिंडा ने एक वाइड डालकर 29 रन दे डाले। आखिरा बॉल पर भी मुंबई को बाय के रूप में एक रन मिला और इस ओवर में कुल 30 रन बने। आगे की स्लाइड्स में देखें, आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले ऐस 4 बॉलर्स