\’अंगूरी\’ के बाद अब \’अनिता भाभी\’ ने छोड़ा \’भाबीजी घर पर हैं\’, यह है वजह
|मुंबई. टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' लंबे टाइम से कॉन्ट्रोवर्सी में चल रहा है। पहले शो की पहली अंगूरी भाभी उर्फ शिल्पा शिंदे ने रातों रात शो छोड़ दिया। फिर कुछ महीनों बाद शिल्पा ने प्रोड्यूसर बिनेफर कोहली के पति पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए। और अब खबरें हैं कि शो की अनीता भाभी उर्फ सौम्या टंडन ने भी शो छोड़ने का मन बना लिया है। इस वजह से शो छोड़ रही हैं सौम्या… सोर्सेज की मानें तो सौम्या का शो के साथ कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो चुका है और अब वो दोबारा अपना कॉन्ट्रैक्ट नहीं बनवा रही हैं। सौम्या अब इस किरदार में ऊब चुकी हैं और वो अपने लिए कुछ नए रोल चाहती हैं। वहीं शो में सौम्या के रोल में बदलाव ना होने के कारण उन्होंने शो छोड़ने का मन बना लिया है। शिल्पा के सेक्शुअल हैरेसमेंट पर ये बोली थीं सौम्या शिल्पा शिंदे यानि कि पुरानी अंगूरी भाभी ने बताया कि जब प्रोड्यूसर ने उनसे सेक्स की डिमांड की थी तब उन्होंने सौम्या टंडन को बताया था। ऐसे में सौम्या ने शिल्पा से कहा था कि हमारी इंडस्ट्री में कोई रेप नहीं करता है। सौम्या ने ये भी कहा था कि पता नहीं…