रशियन लड़की ने पोस्ट कीं नई PHOTOS, बिना सर्जरी ऐसे फिगर किया था दावा
|इंटरनेशनल डेस्क. रशियन किम कार्दशियन के नाम से जानी जाने वाली एनस्तासिया वित्को अपनी नई फोटोज को लेकर खबरों में हैं। सोशल मीडिया सेलिब्रिटी एनस्तासिया रूस के कालिनिनग्रेड से ताल्लुक रखती हैं और फिलहाल वो लॉस एंजिलिस में रह रही हैं। नेचुरल फिगर का दावा कर वो सुर्खियों में आई थीं। 'न्यूड जीन्स' चर्चा में… – एनस्तासिया ने क्रीम कलर के जीन्स में अपनी नई फोटो 1 अप्रैल को पोस्ट की, जो वायरल हो रही है। – उनकी जीन्स का कलर उनकी स्किन टोन से बहुत मिलता-जुलता है। लोग इसे न्यूड जीन्स कह रहे हैं। – सिर्फ चार दिनों के अंदर उसे डेढ़ लाख लाइक्स मिल चुके हैं और उनके फिगर के फैन्स के हजारों कमेंट्स हैं। – एनस्तासिया के लिए कहा जाता है कि वो अपना लुक रियलिटी सेलिब्रिटी किम कार्दशियन के जैसा करना चाहती हैं। – हालांकि वो ऐसे दावों को खारिज करती रही हैं। उनका कहना है कि वो यूएस स्टार किम से ज्यादा खूबसूरत हैं। – एनस्तासिया के इंस्टाग्राम पर 58 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। नेचुरल बॉडी होने का दावा – एनस्तासिया ने दावा किया था कि उनकी बॉडी बिल्कुल नेचुरल…