कभी चॉल में रहती थी यह एक्ट्रेस, 15 की उम्र में खरीद लिया खुद का घर
|मुंबई. महिमा मकवाना ने कम समय में ही टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। वे अभी महज 17 साल की हैं और तीन पॉपुलर टीवी शोज में लीड रोल प्ले कर चुकी हैं। चार महीने की उम्र में पिता को खो चुकीं महिमा ने स्ट्रगलिंग के 15 साल दहिसर स्थित एक चॉल में काटे। लेकिन टीवी पर एंट्री लेने के दो साल बाद (2015 में) ही उन्होंने मुंबई के मीरा रोड स्थित एक सबअर्ब एरिया में नया घर खरीद लिया। 500 से ज्यादा ऑडिशन में हुईं रिजेक्ट… – dainikbhaskar.com से खास बातचीत में महिमा ने बताया, “मैंने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। 13 साल की उम्र में मेरे एक्टिंग करियर की शुरुआत हो गई थी। लेकिन इस फील्ड में पहचान बना पाना मेरे लिए आसान नहीं था।” – “मुझे आज भी याद है कि मैंने 500 से ज्यादा ऑडिशंस दिए और मुझे रिजेक्ट किया जाता रहा। कई बार फेल होने के बाद मैंने अपने सपने को छोड़ने का मन बना लिया। लेकिन मां ने मुझे मोटीवेट किया।” – “आज मैं जो भी हूं, उन्हीं के विश्वास और डेडिकेशन की वजह से हूं। शुक्र है कि लीड रोल के तौर पर मुझे ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ मिला। उसके बाद कभी मैंने मुड़कर नहीं देखा। मैं खुद पर प्राउड…