सीरिया के इदलिब में जहरीली गैस से हमला, 15 बच्चों समेत 58 की मौत

टरनेशनल डेस्क. सीरिया के उत्तरपश्चिमी इदलिब प्रांत में आज संदिग्ध केमिकल अटैक के हमले में नौ बच्चों समेत 35 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राईट्स के अनुसार यह हमला विद्रोहियों के कब्जे वाले खान शेखौन शहर में सीरियाई सरकार या रूसी जेट की ओर से किया गया है। सरकार पर केमिकल वेपंस यूज करने का आरोप…   हमले के बाद कई लोगों का दम घुटने लगा और कई बेहोश हो गए। ऑब्जर्वेटरी ने मेडिकल सूत्रों के हवाले से बताया कि हमले से पता चलता है कि यह हमला जहरीली गैस से किया गया है। एक सीरियाई सैन्य सूत्र ने कहा कि पिछले सप्ताह सरकार पर आरोप लगाया गया था कि सरकार रासायनिक हथियारों का प्रयोग कर रही है जो कि 'सच से परे' है। वहीं, ओरियंट न्यूज टेलीविजन ने बताया कि हमले में 50 लोग मारे गए हैं और 150 से अधिक घायल हुए हैं।

bhaskar