48 साल के हुए अजय देवगन, क्या आपने देखीं उनकी लाइफ की ये 13 Photos
|मुंबई. अजय देवगन 48 साल के हो गए हैं। 2 अप्रैल 1969 को नई दिल्ली में जन्मे अजय देवगन का असली नाम विशाल वीरू देवगन है, जबकि प्यार से उन्हें राजू बुलाया जाता है। 2016 में भारत के चौथा सबसे सबसे बड़ा सम्मान पद्मश्री जीतने वाले अजय 25 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। हालांकि, इन सालों के दौरान की उनकी ऐसी कई फोटोज हैं, जो हो सकता है कि कई लोगों ने अब तक नहीं देखी हों। इस पैकेज में हम आपको उनकी ऐसी ही कुछ फोटोज दिखा रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं अजय की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें। 16 साल की उम्र में आ गई थी पहली फिल्म… अजय देवगन तब 16 साल के थे, जब उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म का नाम था 'प्यारी बहना'। 1985 में आई इस फिल्म में उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के यंगर वर्जन को जिया था। पिता हैं जाने-माने स्टंट कोरियोग्राफर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन जाने-माने स्टंट कोरियोग्राफर हैं और उनकी मां वीणा प्रोड्यूसर। अजय के एक भाई भी हैं, जिनका नाम अनिल देवगन है। वे 'राजू चाचा' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। अजय की पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ में भी वीरू…