एमसीडी चुनाव: डिंपल-अखिलेश करेंगे एसपी के लिए प्रचार
|नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन 23 अप्रैल को एमसीडी चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में हैं। पार्टी ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन 23 अप्रैल को एमसीडी चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में हैं। पार्टी ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
उत्तर प्रदेश में हालिया विधानसभा चुनावों में शिकस्त का सामना करने वाली समाजवादी पार्टी ने 23 अप्रैल को होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए मैदान में उतरने का फैसला किया है। पार्टी की दिल्ली इकाई की प्रमुख उषा यादव ने कहा, ‘एमसीडी चुनावों के लिए प्रचार करने वालों की पहली सूची में पार्टी के 76 नेता हैं। हमारे पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, महासचिव राम गोपाल यादव और सपा के कई सांसद, विधायक, विधान पार्षद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हमारे उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।’
पार्टी ने सभी 272 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का लक्ष्य रखा है। उषा ने कहा, ‘उम्मीदवारों की हमारी पहली सूची जल्द आएगी।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।