पार्याप्त स्टाक के बीच कमजोर मांग के चलते चीनी में गिरावट
|बाजार सूत्रों के अनुसार पार्याप्त स्टाक और मिलों से बढ़ी आपूर्ति के बीच थोक उभोक्ताओं की कमजोर मांग के कारण चीनी की कमतो पर दबाव आ गया ।
चीनी तैयार एम – 30 और एस – 30 के भाव क्रमश: 3820 से 3870 रूपये और 3810 से 3860 रूपये से घटकर क्रमश: 3820से 3860 रूपये और 3810 से 3850 रूपये क्विटंल बंद हुए ।
मिल डिलीवरी एम – 30 और एस – 30 के भाव क्रमश: 3560 से 3625 रूपये और 3550 से 3615 रूपये से घटकर क्रमश: 3560 से 3615 रूपये और 3550 से 3605 रूपये क्विटंल बंद हुए ।
मिलगेट चीनी असमौली और किनौनी के भाव 15 रूपये की गिरावट के साथ क्रमश: 3585 रूपये और 3610 रूपये क्विटंल बंद हुए । चीनी मवाना 10 रूपये टूटकर 3570 रूपये, चीनी दौराला और बुढ़ाना के भाव पांच रूपये के हानि के साथ क्रमश: 3570 रूपये और 3580 रूपये क्विटंल बंद हुए ।
आज बंद भाव .ंरुपया प्रति क्विंटल में.ं इस प्रकार रहे…
चीनी खुदरा बाजार.ं 39 से 43 रुपये किलो ।
चीनी तैयार.ं एम.30 3,820 .. 3,860 रुपये, एस.30 3,810 .. 3,850 रुपये ।
मिल डिलीवरी.ं एम.30 3,560 .. 3,615 रुपये, एस.30 3,550 .. 3,605 रुपये ।
चीनी मिल गेट .ंशुल्क सहित.ं मवाना 3,570 रुपये, किन्नौनी 3,610 रुपये, असमोली 3,680 रुपये, दोराला 3570 रुपये, बुढ़ाना 3,580 रुपये, थानाभवन 3,580 रुपये, धनोरा 3,620 रुपये, सिंभौली 3,610 रुपये, खतौली 3,610 रुपये, धामपुर 3,600 रुपये, रामाला 3,575 रुपये, अनूपशहर 3,565 रुपये, बागपत 3,580 रुपये, मोरना 3,575 रुपये, सकोटी 3,570 रुपये, चांदपुर 3,560 रुपये, नजीबाबाद 3,580 रुपये और मोदीनगर 3,660 रुपये ।
भाषा किशन
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business