मंत्रियों के लिए ट्रैफिक और फ्लाइट 5-7 मिनट तक रोकी जाए तो कोई बुराई नहीं: उमा

नई दिल्ली.   केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सरकारी गाड़ियों से लालबत्ती हटाने के पंजाब सरकार के फैसले को गलत बताया। सोमवार को उन्होंने कहा कि मंत्रियों के लिए कुछ देर फ्लाइट और ट्रैफिक रोकना कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। मेरा मानना है कि अगर कोई मंत्री ऑफिशियल ड्यूटी पर जा रहा है तो उसे लालबत्ती का फायदा मिलना चाहिए। जरूरी मीटिंग में शामिल होने के लिए अगर फ्लाइट भी 5-7 मिनट तक रोकना पड़े तो कोई बुराई नहीं है। क्योंकि मीटिंग चूकने पर यह लंबे वक्त के लिए ठल जाती है और जनता का करोड़ों रुपए बर्बाद होता है। पर्सनल विजिट पर नहीं मिले VIP ट्रीटमेंट…   – यूपी सरकार में राज्य मंत्रियों के लालबत्ती लगाने पर बैन को लेकर उमा से सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा कि अगर पायलट गाड़ियों में बत्ती होगी और बीच की गाड़ी में नहीं, तो इससे एक्सीडेंट बढ़ेंगे।   – उमा ने आगे कहा, ''अगर मंत्री अपने प्राइवेट काम, फैमिली के साथ घूमने या किसी जानकार या रिश्तेदार की शादी में जा रहे हैं तो उन्हें लालबत्ती और वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलना चाहिए। मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं।'' – इस…

bhaskar