Ind v Aus: पुजारा-साहा की पार्टनरशिप से भारत का मजबूत स्कोर, ऑस्ट्रेलिया 2nd इनिंग : 23/2
|रांची. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी इनिंग में 2 विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं। रेनशॉ (3) नॉटआउट हैं। ऑस्ट्रेलिया को दोनों ही झटके रवींद्र जडेजा ने दिए। इससे पहले भारत ने पहली इनिंग 603/9 पर इनिंग डिक्लेयर कर 152 रन की लीड हासिल की। चेतेश्वर पुजारा ने 525 बॉल खेलते हुए 202 रन बनाए। ये उनके करियर की तीसरी डबल सेन्चुरी और पांचवां 150 प्लस स्कोर है। वहीं साहा ने अपने करियर की 3rd सेन्चुरी लगाई। ऐसा रहा चौथे दिन का खेल… – चौथे दिन के दूसरे ही ओवर में ओकीफे ने साहा के खिलाफ LBW की अपील की जिसे अंपायर ने आउट करार दिया। – पर साहा ने नॉन स्ट्राइकर्स एंड पर मौजूद पुजारा से बात कर डीआरएस का सहारा लिया। यहां बॉल लेग स्टंप के बाहर जा रही थी और साहा को जीवनदान मिला। – पुजारा और साहा ने 257 बॉल पर 100 रन की पार्टनरशिप पूरी की। – दोनों की पार्टनरशिप तोड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने दो बार डीआरएस का सहारा लिया जो व्यर्थ गया। – लंच तक टीम इंडिया ने 161 ओवर में 6 विकेट खाेकर 435 रन बना लिए थे। लंच के बाद भी साहा-पुजारा ने तेज गेम दिखाया। दोनों ने…