बस्ती: काफी हाउस में लावारिस हालत में मिले 1.7 लाख के पुराने नोट
|मनोज पांडे, बस्ती
बैंक में जमा करने की समयसीमा पूरी होने के बाद भी 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों के बरामद होने का सिलसिला जारी है। गुरुवार की देर रात गोंडा जिले की सिटी कोतवाली पुलिस को लावारिस हालत में रखे एक झोले में 1.7 लाख रूपए के पुराने नोट मिले। पुलिस चलन से बाहर हो चुके इन नोटों के हकदार की तलाश कर रही है।
बैंक में जमा करने की समयसीमा पूरी होने के बाद भी 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों के बरामद होने का सिलसिला जारी है। गुरुवार की देर रात गोंडा जिले की सिटी कोतवाली पुलिस को लावारिस हालत में रखे एक झोले में 1.7 लाख रूपए के पुराने नोट मिले। पुलिस चलन से बाहर हो चुके इन नोटों के हकदार की तलाश कर रही है।
एसएचओ ब्रिजेश सिंह ने बताया कि ये नोट बस स्टेशन के पास स्थित काफी हाउस में कपड़े के झोले में मिले। गिनती करने पर हजार के 42 और पांच सौ के 126 नोटों के अलावा झोले में फेक नोट डिटेक्टर मशीन भी मिला है। आशंका है कि ये रुपये कोई बैंक कर्मचारी भूल गया होगा। हालांकि, अभी तक शहर के किसी भी बैंक ने नोटों पर अपना दावा नहीं किया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News