भारतीय मूल के वकील की एक पैरवी से लगी ट्रम्प के ट्रैवल बैन ऑर्डर पर रोक
|वॉशिंगटन. शिकागो में जन्मे भारतीय मूल के वकील नील कट्याल की बदौलत ही ट्रम्प के ट्रैवल बैन ऑर्डर पर रोक लग पाई। बता दें कि हवाई की कोर्ट ने हाल ही में इस ऑर्डर पर बैन लगाया है। बता दें कि ट्रम्प ने छह मुस्लिम देशों के लोगों के अमेरिका में आने पर रोक वाला नया ऑर्डर जारी किया था। इस पर बुधवार को हवाई की एक कोर्ट ने रोक लगा दी थी। कट्याल की दलील- ट्रम्प का ऑर्डर नई बोतल में पुरानी शराब… – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केस की सुनवाई के दौरान 47 साल के कट्याल ने कोर्ट में अपनी दलील में कहा था- ट्रम्प का नया ऑर्डर नई बोतल में पुरानी शराब है। – ट्रम्प ने जिस दिन नया ऑर्डर जारी किया, उस दिन कट्याल ने ट्वीट किया था, "इरादा सिक्युरिटी का नहीं, अपना चेहरा बचाने का लगता है। हकीकत ये है कि ऑर्डर 10 दिन भी लागू नहीं होने वाला।" – ट्रम्प ने प्रेसिडेंट की पोस्ट संभालने के बाद 27 जनवरी को ट्रैवल बैन का ऑर्डर जारी किया था। इस पर सिएटल के एक जज ने रोक लगा दी थी। – बाद में ट्रम्प ने 6 मार्च को इस पर रिवाइज्ड ऑर्डर जारी किया। ऑर्डर के अगले दिन ही कोर्ट में कर दिया था…