OMG! लसिथ मलिंगा लगाएंगे पूरा जोर, फिर भी नहीं टूटेगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

खेल डेस्क. श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा 31 साल के हो गए हैं। वनडे वर्ल्ड कप-2015 उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। ऐसे में वह न केवल अपना बेस्ट देना चाहेंगे, बल्कि श्रीलंका को विश्व विजेता बनता भी देखना चाहेंगे। यॉर्कर मैन नाम से मशहूर लसिथ मलिंगा ने वर्ल्ड कप में 15 मैच खेले हैं और 31 विकेट चटकाए हैं। आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो इस बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।   मैक्ग्राथ का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं टूटेगा इस बार वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो मैक्ग्राथ पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 39 मैचों में रिकॉर्ड 71 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बार हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में मलिंगा और शाहिद आफरीदी (28 विकेट) ही उनके करीब हैं। इसके बावजूद 71 विकेटों का रिकॉर्ड टूटते नजर नहीं आता है। मलिंगा फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में 15वें स्थान पर हैं।   ये हैं टॉप फाइव गेंदबाज (सिर्फ इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी ही…

 

bhaskar