देशभक्ति पर छिड़ी बहस के बीच रिजिजू ने शेयर किया आर्मी जवान का वीडियो
|नई दिल्ली. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को एक आर्मी जवान का वीडियो शेयर किया। इसमें जवान, पिछले साल जेएनयू में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के लिए देशविरोधी नारेबाजी पर जमकर फटकार लगाता दिख रहा है। बता दें कि डीयू-ABVP विवाद के बाद देशभक्ति पर बहस छिड़ी हुई है। एबीवीपी के विरोध में कैम्पेन चलाने पर करगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर को धमकी दी गई। इसके बाद कई सेलिब्रिटीज और नेताओं ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। रिजिजू ने पहले गुरमेहर पर कसा था तंज… – रिजिजू ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा- दर्द समंदर से भी ज्यादा गहरा हो जाता है। दुख की बात है कि हमारे जवानों को भी भारी दिल से कहना पड़ता है। – बता दें कि पाकिस्तान और अपने पिता की शहादत को लेकर दिए बयान पर रिजिजू गुरमेहर पर तंज कसा था। फिर से पुराने वीडियो के जरिए डीयू विवाद पर देश के विरोध में बात करने वालों को आड़े हाथ लिया है। वीडियो में क्या है? – वीडियो में जवान श्रीराम गोरडे 2001 में अफजल गुरु के लिए नारे लगाने वाले जेएनयू स्टूडेंट्स और 29 सितंबर को पीओके में इंडियन…