ट्रंप की चुप्पी पर हिलरी का वार, ‘प्रेजिडेंट को जवाब देना होगा’
|अमेरिका में भारतीय इंजिनियर की हत्या के बाद ट्रंप की चुप्पी पर हिलरी क्लिंटन के सवाल खड़े किए हैं। हिलरी ने ट्वीट कर ट्रंप से चुप्पी तोड़ने और आगे आकर मामले में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। हम आपको बता दें कि नस्लीय हमले में मारे गए भारतीय इंजिनियर श्रीनिवास कुचिवोतला का शव हैदराबाद पहुंच गया है। दुनिया भर से इस घटना के विरोध में आवाज उठ रही है।
हिलरी ने ट्वीट कर कहा, ‘धमकी और नफरत से भरे अपराधों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हमें राष्ट्रपति को उनका काम बताने की जरूरत नहीं है। ट्रंप को आगे बढ़कर खुद इस पर जवाब देना चाहिए।
With threats & hate crimes on rise, we shouldn’t have to tell @POTUS to do his part. He must step up & speak out.https://t.co/QKKyXyuqNM
— Hillary Clinton (@HillaryClinton) February 27, 2017
इसके साथ ही हिलरी ने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने मुस्लिम देशों पर प्रतिबंध लगाने की ट्रंप की नीति की जोरदार आलोचना की। उन्होंने अमेरिका की डिमार्टमेंट ऑफ होम सिक्यॉरिटी के रिपोर्ट का हवाला दिया। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रह चुकीं हिलरी ने लिखा, ‘आपकी रिपोर्ट से भी साबित हो चुका है कि बाहरी देशों के नागरिकों पर प्रतिबंध से सुरक्षा में इजाफा नहीं होगा। इसस डर और गुस्से को बढ़ावा मिलेगा।’
Trump’s own @DHSgov confirmed this weekend that the ban doesn’t enhance security.
But it foments fear & resentment.https://t.co/jbzGFBsKnF— Hillary Clinton (@HillaryClinton) February 27, 2017
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें