कोइना से राखी तक, जब प्लास्टिक सर्जरी से बिगड़ा इन सेलेब्स का चेहरा

एंटरटेनमेंट डेस्क। सलमान खान के साथ फिल्म ‘वॉन्टेड’ में नजर आ चुकीं आयशा टाकिया इन दिनों फिल्मों में अपने कमबैक और लिप सर्जरी को लेकर काफी चर्चा में हैं। दरअसल हाल ही में आयशा कैफे एंड बार 145 के लॉन्च पर पहुंची थीं, जहां उनका अलग ही लुक सामने आया। सर्जरी के बाद आयशा का चेहरा काफी बिगड़ा हुआ दिखा। बता दें कि आयशा अपकमिंग मूवी ‘बोरीवली का ब्रूसली’ में काम कर रही हैं। पहले करा चुकीं ब्रेस्ट ट्रांसप्लांट…   आयशा उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने सिलिकॉन इम्प्लांट कर अपने ब्रेस्ट साइज को बढ़ाया है। जब आयशा ने डेब्यू किया था, तब की फोटो और अभी की फोटो देखकर पता चलता है कि सर्जरी के जरिए उन्होंने कैसे ब्रेस्ट साइज बढ़ाया। हालांकि, सर्जरी की बात उन्होंने कभी नहीं कुबूल की। बता दें कि आयशा ले साल 2009 में ब्वॉयफ्रेंड फरहान आजमी से शादी की थी। फरहान रेस्त्रां के मालिक और समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे हैं। दोनों का एक 3 साल का बेटा है जिसका नाम मिकाइल है।  वैसे, यह पहला मामला नहीं है, जब सर्जरी की वजह से किसी एक्ट्रेस का चेहरा बिगड़ा हो।…

bhaskar