ट्रांसपेरेंट से रिवीलिंग गाउन तक, जब रेड कारपेट पर सिंगर्स ने पहनी ऐसी ड्रेस

लॉस एंजिलिस: रविवार को 59वें ग्रैमी अवॉर्ड्स अनाउंस किए गए है। लॉस एंजिलिस के स्टेपल सेंटर में हुई सेरेमनी के रेड कारपेट पर हॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां दिखाई दीं। (पढ़ें पूरी खबर) वैसे, ग्रैमी में अक्सर सिंगर कई शॉकिंग और चौंकाने वाले ड्रेसेस पहन कर पहुंच जाती हैं। इस पैकेज के जरिए एक नजर डालते हैं ग्रैमी के अब तक के सबसे Worst ड्रेसेस पर…   >>  पहली फोटो ग्रैमी अवॉर्ड्स 2013 की है, जहां मशहूर सिंगर जेनिफर लोपेज ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नजर आ रही हैं। Versace की इस पाम-प्रिंटेड रिवीलिंग गाउन ग्रैमी की Worst ड्रेसेस में से एक बनी।      >>  दूसरी फोटो भी ग्रैमी अवॉर्ड्स 2013 के रेड कारपेट की है, जहां कॉन्ट्रोवर्शियल सिंगर M.I.A. ने अपना बैबी बम्प फ्लॉन्ट किया था। इस ट्रांसपेरेंट ड्रेस में उन्होंने पोलका डॉट्स से प्राइवेट पार्ट्स ढके थे।   >>  तीसरी फोटो ग्रैमी अवॉर्ड्स 2001 की है, जिसमें सिंगर टोनी ब्रेक्सटन ने डिजाइनर रिचर्ड टायलर का व्हाइट गाउन पहनी थी। यह आउटफिट उम्मीद से कहीं ज्यादा रिवीलिंग था।    ग्रैमी अवॉर्ड्स के Worst Red Carpet लुक्स देखने…

bhaskar