पत्नी को बेटर हाफ नहीं बना सकते, तो इक्वल हाफ तो बनाइए: SC के जज
|नई दिल्ली. "हमारे यहां महिलाओं को बेटर हाफ कहा जाता है। लेकिन ऐसा सिर्फ कहने के लिए है, क्योंकि मानने वाले तो बहुत कम हैं। ज्यादातर पुरुष तो पत्नी को बेटर हाफ का टैग भी नहीं देते। ऐसे लोगों से मेरी एक ही अपील है, पत्नी को बेटर हाफ नहीं बना सकते, कम से कम उसे इक्वल हाफ तो बनाइए। उसे उसके अधिकार तो दीजिए।" ये बातें सुप्रीम कोर्ट के जज एके सीकरी ने कही हैं। दिल्ली की एक यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम में बोले… – जस्टस सीकरी शनिवार को नई दिल्ली की एक यूनिवर्सिटी में आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे। इसका सब्जेक्ट था, "री-प्रोडक्टिव राइट्स इन इंडियन कोर्ट्स।" – लोगों की सोच पर निराशा जताते हुए जस्टिस सीकरी ने कहा, "अपने देश में अगर री-प्रोडक्टिव राइट्स की बात करें, तो एक ही नजारा दिखता है। यहां महिलाओं के री-प्रोडक्टिव राइट्स से जुड़े फैसले में उनसे ही नहीं पूछा जाता।" – "ये अधिकार सिर्फ महिलाओं का है, लेकिन इसके फैसले सिर्फ पुरुष या उनका परिवार करता है।" परिवरा वाले बताते हैं कि उन्हें बच्चा कब चाहिए – "ये लोग उसे बताते हैं कि उन्हें बच्चा कब…