इन तीन वजहों के चलते पाकिस्तान में बैन हुई शाहरुख की \’रईस\’

एंटरटेनमेंट डेस्क: पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने 'रईस' की रिलीज़ पर रोक लगा दी है। फिल्म के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया बोर्ड के इस फैसले से बेहद हताश हुए हैं। उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है…#raeesbanned in Pakistan ??? Outraged !! Dumbfounded!!ढोलकिया का यह ट्वीट कई बार रीट्वीट हुआ है। यहां तक कि पाकिस्तान में रईस का इंतजार कर रहे कुछ दर्शकों ने भी इसे पाकिस्तान सेंसर बोर्ड का गलत फैसला बताया है। क्या कहा लोगों ने…   >> i m a pakistani. i m extremely sad over this decission! Our censor board dont have sense to judge the movie.  >> This way Italy got to ban God Father for showing Italian as Mafia ..it is Art …freedom of creation got to be respected  इन 3 वजहों से सेंसर बोर्ड ने पाक में बैन की फिल्म सेंसर बोर्ड ने कहा है कि इस फिल्म में इस्लाम की गलत छवि दिखाई गई है, मुसलमानों को अपराधी और आतंकवादी के रूप में भी दिखाया गया है। इसके अलावा बोर्ड के चेयरमैन मुबाशीर हसन खान और अन्य मेंबर्स ने यह तीन मुख्य वजहें बताई हैं…  1. पाकिस्तान जैसे इस्लामिक मुल्क में शराब की बिक्री पर पाबंदी है, जबकि फिल्म में शाहरुख खान एक मुस्लिम शराब तस्कर के किरदार में हैं। इसलिए पाकिस्तानी दर्शकों के लिए यह अस्वीकार्य…

bhaskar