डिलीवरी के 46 दिन बाद रैम्प पर उतरीं करीना, लैक्मे फैशन वीक में मलाइका भी दिखीं

मुंबई. बेटे तैमूर अली खान के जन्म के 46 दिन बाद करीना कपूर खान रैम्प पर उतरीं। लैक्मे फैशन वीक 2017 के ग्रैंड फिनाले में करीना डिजाइनर अनिता डोंगरे की शो-स्टॉपर बनीं। रविवार को इस इवेंट में करीना ने लॉन्ग व्हाइट-गोल्डन ड्रेस के साथ फ्लोर लेंथ गोल्डन जैकिट पहना। सिंपल मेकअप के साथ करीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। शो-स्टॉपर बनीं मलाइका-सुष्मिता…   – मलाइका अरोड़ा खान ने डिजाइनर दिव्या रेड्डी का 'साहबजादी' कलेक्शन अनवील किया।  – लैक्मे फैशन वीक (LFW) के 5वें दिन वे रेड ब्लाउज, येलो लहंगा और मैचिंग दुपट्टा पहने रैम्प पर उतरीं। – मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन ने भी LFW के पांचवें दिन रैम्प पर अपना जलवा दिखाया। डिजाइनर वंगपल्ली शशि की लैवेंडर गाउन में वे बेहद स्टनिंग लग रही थीं।   – 'कुंग फू योगा' फेम एक्ट्रेस दिशा पाटनी फैशन डिजाइनर जयति रेड्डी की शो-स्टॉपर बनीं। ब्लू लंहगा चोली पहन उन्होंने रैम्प वॉक किया। – एक्ट्रेस तब्बू ने डिजाइनर गौरंग शाह का 'मुस्लिन' कलेक्शन अनवील किया। वे व्हाइट और गोल्डन अनारकली सूट पहने रैम्प पर उतरीं। – एक्ट्रेस सोफी…

bhaskar