तमिलनाडु की नई CM होंगी शशिकला, AIADMK विधायक दल की नेता चुनी गईं

चेन्नई. शशिकला नटराजन तमिलनाडु की नई सीएम होंगी। रविवार को AIADMK विधायक दल की मीटिंग में उन्हें नेता चुना गया। बता दें कि रविवार को ही जयललिता की डेथ को दो महीने पूरे हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पन्नीरसेल्वम ने सीएम पोस्ट से इस्तीफा दे दिया है। विधायक दल की मीटिंग में पन्नीरसेल्वम ने ही शशिकला का नाम प्रपोज किया। AIADMK ने किया ट्वीट…     – एआईएडीएमके की तरफ से ट्वीट करके बताया गया, "चिन्नम्मा (शशिकला) अब तमिलनाडु की नई सीएम होंगी।" – "AIADMK हमेशा अम्मा (जयललिता) और चिनम्मा के आदर्शों पर चलेगी।" – "शशिकला ने ये भरोसा दिलाया है कि तमिलनाडु सरकार हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की भलाई के लिए काम करेगी।"   क्या बोलीं शशिकला? – "आदरणीय अम्मा के जाने के बाद पन्नीरसेल्वम ही पहले शख्स थे, जिन्होंने मुझसे पार्टी का महासचिव बनने की अपील की।" – "इसके बाद फिर से पन्नीरसेल्वम ही वो पहले व्यक्ति बने, जिन्होंने मुझसे सीएम बनने की रिक्वेस्ट की।"   भतीजी ने कहा था- जयललिता की जगह कोई और बर्दाश्त नहीं – जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने एक…

bhaskar