लंदन: सड़क हादसे में भारतीय मूल की डॉक्टर की मौत
|लंदन में भारतीय मूल की एक जूनियर डॉक्टर की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। डॉ जसजोत सिंहोटा दक्षिण लंदन में अपने घर के पास सड़क पार कर रही थी जब एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद उन्हें पास के किंग्स कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने 30 साल की पीड़िता को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन करीब आठ घंटे बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
आतंरिक रक्तस्राव और सिर पर लगी चोटों के कारण जसजोत की मौत हुई। घटना पिछले हफ्ते हुई। डॉक्टर के परिवार वालों ने घटना के प्रत्यक्षदर्शी रहे लोगों से आगे आने की अपील की है। जसजोत की बहन नेहा ने ‘ईवनिंग स्टैंडर्ड’ अखबार से कहा, ‘हम इस समय बेहद हताश हैं। हमें पता करना चाहते हैं कि उसके साथ क्या हुआ था।’
जसजोत एक पियानोवादक और नेटबॉल खिलाड़ी भी थीं। उनकी इच्छाओं के अनुरूप उनके अंग दान कर दिए गए। जसजोत लंदन के एक अस्पताल में काम करती थीं। उनकी दूसरी बहन निकोल ने कहा, ‘मुझे नहीं पता अब क्या करुं, वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त थी। मैं उसे खोने पर दुखी हूं लेकिन मैं खुद से ज्यादा अपनी बहन के लिए दुखी हूं क्योंकि वह आगे बहुत कुछ हासिल करना चाहती थी।’ निकोल ने कहा, ‘मेरे माता-पिता टूट चुके हैं और इस दुख से जूझ रहे हैं।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें