Friday Release: सिनेमाघरों में ‘हवाईजादा’ और ‘खामोशियां’

(‘हवाईजादा’ के पोस्टर में आयुष्मान खुराना) इस शुक्रवार‘हवाईजादा’ और ‘खामोशियां’ का प्रदर्शन हो रहा है। पूरे विश्व के प्रिंट प्रचार के खर्च सहित ‘हवाईजादा’ की लागत 25 करोड़ रुपए होती है। आयुष्मान खुराना की सामान्य फिल्मों से इसका बजट अधिक है क्योंकि यह एक पीरिओडिक ड्रामा है, गुजरे कालखण्ड को परदे पर दिखाने के लिए अतिरिक्त धन खर्च करना पड़ता है। आयुष्मान ने ‘विकी डोनर’ में जो उम्मीद जगाई थी उसे अभी तक पूरा न कर सके इसलिए ‘हवाईजादा’ का बॉक्स ऑफिस परिणाम उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।    भट्‌ट बंधुओं ने ‘खामोशियां’ का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ मिल कर किया है। पूरे विश्व के प्रिंट प्रचार के खर्च सहित कुल लागत 10 करोड़ होती है। कहानी में नयापन, मधुर संगीत और सीमित बजट भट्‌ट बंधुओं की फिल्मों की ताकत है। शूटिंग साउथ अफ्रीका में हुई फिर भी सही प्लानिंग और अनुशासन के कारण फिल्म का बजट काबू में है।    पिछले सप्ताह दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर निराश किया। ‘बेबी’ ने पहले दिन 7.5 करोड़ का ग्रॉस व्यवसाय किया और…

bhaskar