सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व CAG विनोद राय समेत 4 लोगों को बनाया BCCI एडमिनिस्ट्रेटर

नई दिल्ली.   सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई का एडमिनिस्ट्रेशन चलाने के लिए 4 एडमिनिस्ट्रेटर्स की कमेटी (सीओए) बना दी है। इसका प्रेसिडेंट पूर्व कैग (कॉम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल) विनोद राय को बनाया गया है। राय के अलावा इस कमेटी में हिस्टोरियन रामचंद्र गुहा, बैंकर विक्रम लिमये और टेस्ट क्रिकेटर रहीं डायना इडुलजी हैं। बता दें कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं करने की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने 2 जनवरी को बीसीसीआई प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर और सेक्रेटरी अजय शिर्के को हटा दिया था। आईसीसी की मीटिंग के लिए भी ऑफिशियल्स तय…   – कोर्ट ने फरवरी के पहले हफ्ते में होने वाली आईसीसी की मीटिंग में शामिल होने वाले ऑफिशियल्स के नाम भी तय कर दिए हैं। – इसमें बीसीसीअाई की ओर से बोर्ड के ज्वाइंट सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी, ट्रेजरार अनिरुद्ध चौधरी और विक्रम लिमये शामिल होंगे।  – केन्द्र ने स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री के सेक्रेटरी को भी कमेटी में शामिल करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। – कोर्ट का कहना था कि उसके पहले के ऑर्डर में मिनिस्टर्स और गवर्नमेंट…

bhaskar